ओला के लिए शानदार रहा अगस्त का महीना, बेचे 19,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने बताया है कि इस महीने में उसने 19,000 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की है। यह पिछले साल इसी अवधि की तुलना में सालाना आधार पर 400 फीसदी अधिक है। बेंगलुरू की कंपनी ने इस दौरान 30 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी पर भी कब्जा जमाया है। अभी तक कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में अग्रणी बनी हुई है।
कंपनी ने बढ़ाई उत्पादन क्षमता
ओला के मुख्य व्यवसाय अधिकारी अंकुश अग्रवाल ने कहा, "अगस्त हमारे लिए एक रोमांचक और व्यस्त रहा है, क्योंकि इस दौरान हमने S1 रेंज पोर्टफोलियो को नए स्कूटर लॉन्च के साथ विस्तार दिया है।" कंपनी बताया कि पिछले दिनों लॉन्च किए गए ओला S1X स्कूटर ने 2 सप्ताह के भीतर 75,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त कर ली है। ओला ने ग्राहकों तक समय पर डिलीवरी के लिए प्लांट में 3 शिफ्टों में प्रोडक्शन शुरू किया है।
कब-कब होगी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी ?
ओला S1 X स्कूटर 3 वेरिएंट- S1 X+, S1 X (2kWh) और S1 X (3kWh) में आता है। इनमें से S1 X+ को 1.1 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी डिलीवरी सितंबर में शुरू होगी। S1 X (3kWh) और S1 X (2kWh) की कीमत क्रमश: 99,999 और 89,999 रुपये है और इनकी डिलीवरी दिसंबर में शुरू होगी। इसके अलावा, 1.19 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में आने वाले रेंज-टॉपिंग S1 प्रो की डिलीवरी सितंबर के मध्य में शुरू होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
ओला इलेक्ट्रिक ने जुलाई में कुल 19,033 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की थी, जो जून, 2023 में कंपनी द्वारा बेची गईं 17,622 यूनिट्स की तुलना में लगभग 4 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल जुलाई में ओला ने कुल 3,852 यूनिट्स की बिक्री की थी।