ओला ने अक्टूबर में बेचे 24,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बनाई शानदार बढ़त
ओला इलेक्ट्रिक ने अक्टूबर में इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने 24,000 स्कूटर बेचे हैं, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान बिकी 20,000 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 40 फीसदी ज्यादा हैं। कंपनी को इस दौरान बिक्री में त्योहारी सीजन का जबरदस्त फायदा मिला है। नवरात्रि और दशहरे के दौरान ओला स्कूटर खूब बिके और EV बाजार में करीब 35 प्रतिशत हिस्सेदारी पर कब्जा कर लिया।
इस साल के 10 महीनों में ऐसा रहा प्रदर्शन
ओला इलेक्ट्रिक के अनुसार, उसने 2023 के पहले 10 महीनों में 2 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर अक्टूबर में एक और मील का पत्थर हासिल किया। कंपनी ने दावा किया है कि यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह भारत की एकमात्र EV निर्माता कंपनी है। इसके साथ ही ओला ने इस साल जनवरी-अक्टूबर अवधि में सालाना आधार पर 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है। पिछले साल इसी समान अवधि में 1 लाख यूनिट्स बिकी थीं।
कंपनी को दिवाली पर बिक्री बढ़ने की उम्मीद
सब्सिडी में कटौती के चलते पिछले 2 महीनों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज हो रही थी। ओला ने इसी साल जुलाई में स्कूटर्स की 19,033 यूनिट बेची थीं। यह अगस्त महीने में घटकर 18,718 यूनिट रह गई और इसकी तुलना में सितंबर के दौरान और कम 18,635 EV बेचे गए। अक्टूबर का महीना कंपनी के लिए शानदार रहा है और उम्मीद की जा रही है कि दिवाली के मद्देनजर बिक्री में और इजाफा होगा।