तीसरे पायदान पर खिसकती नजर आ रही ओला, गिर रही बाजार हिस्सेदारी
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में शीर्ष पर रहने वाली ओला इलेक्ट्रिक लगातार दूसरे महीने भी फिसलकर तीसरे स्थान पर आती नजर आ रही है।
15 जनवरी तक के आंकड़ों के अनुसार, ओला ने 6,655 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री दर्ज की है। इसके साथ बाजार हिस्सेदारी भी घटकर 18 फीसदी रह गई है।
इससे पहले EV निर्माता की बाजार हिस्सेदारी लगभग 50-52 फीसदी रहती थी। पिछले साल उसने 4 लाख से अधिक स्कूटर बेचकर 35 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी।
बढ़त
ये कंपनियां दर्ज कर रहीं बढ़त
इस बीच TVS मोटर और बजाज ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में बढ़त बना ली है। दोनों कंपनियाें ने कुल मिलाकर लगभग 48 फीसदी बाजार पर कब्जा कर लिया है।
TVS ने जनवरी के शुरुआती 15 दिनों में 9,800 स्कूटर बेचकर 23 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी के साथ पहले पायदान पर है।
इस महीने के 15 दिनों में बजाज 8,694 EVs की बिक्री हासिल करने में सफल रही है और 25 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे पायदान पर है।
दिसंबर
पिछले महीने भी ऐसे रहे थे परिणाम
2025 की शुरुआत पिछले साल के अंतिम महीने के अनुरूप नजर आती है। दिसंबर, 2024 में बजाज TVS और ओला को पछाड़ कर पहले पायदान पर पहुंच गई।
बजाज ने पिछले महीने कुल 18,276 चेतक इलेक्ट्रिक बेचकर EV बाजार में एक चौथाई हिस्सेदारी हासिल की है।
दूसरी तरफ TVS 17,212 i-क्यूब स्कूटर बेचकर दूसरे पायदान पर रही है, जबकि ओला 13,769 स्कूटर बेचकर तीसरे पायदान पर रही है। इस दौरान बाजार हिस्सेदारी में लगभग 19 प्रतिशत तक गिरावट आई है।