अक्टूबर में ओला ने बेचे अब तक के सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर
पिछले साल दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने वाली ओला कंपनी के लिए इस साल अक्टूबर का महीना सबसे अच्छा रहा। कंपनी ने मंगलवार को पिछले महीने देश में की गई बिक्री के आंकड़े पेश किए। इस दौरान कंपनी देश में रिकॉर्ड 20,000 स्कूटरों की बिक्री करने में सफल रही। इसके साथ ही पिछले महीने ओला सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन गई। आइये कंपनी के सेल्स रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।
पिछले महीने बिक्री में हुआ इतना इजाफा
रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक ने सबसे अधिक 20,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है। मासिक आधार पर कंपनी को बिक्री में 60 प्रतिशत तक का फायदा हुआ है। कंपनी ने नवरात्री और धनतेरस पर साधारण दिनों की तुलना में 10 गुना अधिक स्कूटर बेचे हैं। बता दें कि देश में ओला कंपनी S1, S1 प्रो और S1 एयर जैसे तीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री करती है।
पिछले महीने अपने स्कूटरों पर अतिरिक्त छूट दे रही थी कंपनी
भारतीय बाजार में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए ओला इलेक्ट्रिक पिछले महीने अपने S1 प्रो स्कूटर पर 10,000 रुपये का विशेष ऑफर दे रही थी। गौरतलब है कि यह ऑफर 5 अक्टूबर को समाप्त होना था, लेकिन अधिक खरीदारों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने इसे पुरे महीने के लिए बढ़ा दिया था। यही वजह है कि कंपनी ने पिछले महीने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज करने में सफल रही है।
पिछले महीने लॉन्च हुआ है ओला S1 एयर
पिछले महीने ही कंपनी ने अपना अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च किया है। इसे ओला S1 एयर नाम दिया गया है। इसका ओवरऑल डिजाइन कंपनी के पहले से मौजूद S1 और S1 प्रो जैसा ही है, लेकिन इसकी लोअर बॉडी में ब्लैक क्लैडिंग दी गई है। इसमें स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, रबराइज्ड मैट के साथ फ्लैट फुटबॉर्ड, सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट टाइप सीट और LED टेललैंप दिए गए हैं।
101 किलोमीटर की रेंज देगा S1 एयर स्कूटर
ओला S1 एयर को 4.5kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से पावर मिलती है, जिसे 2.5kW बैटरी पैक से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह 101 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज देती है और यह स्कूटर अधिकतम 85 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से रफ्तार भर सकता है। इस स्कूटर के 4.3 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने का भी दावा किया गया है। इस स्कूटर को 79,999 रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है।