ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त को हाेगा लॉन्च, 1 लाख रुपये से कम होगी कीमत
ओला इलेक्ट्रिक अपना किफायती S1 एयर लॉन्च करने के बाद अब इससे भी सस्ता S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही है। इसे 15 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है और यह कंपनी के पोर्टफोलियो में एंट्री-लेवल स्कूटर के रूप में शामिल होगा। यह स्कूटर नई जनरेशन के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और इसमें कुछ फीचर्स S1 एयर के समान ही हाेंगे। इसमें मौजूदा स्कूटर्स के समान प्रोजेक्टर सेटअप के साथ LED DRLs, हेडलैंप और टेललैंप मिलेगी।
S1X इलेक्ट्रिक दे सकता है 100 किलोमीटर की रेंज
ओला S1X में S1 एयर (125 किलोमीटर) से कम 100 किलोमीटर के आस-पास रेंज मिलने की उम्मीद है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक दिए जा सकते हैं। इसमें S1 प्रो से कम रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन मिल सकती है, जबकि नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के बारे में अभी कोई जानकारी नही है। इस स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से कम होगी।