
ओला S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में जोड़ा वेकेशन मोड, जानिए क्या होगा फायदा
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अपडेट जारी किया है। स्कूटर को लेटेस्ट ओवर-द-एयर (OTA) जैसी सुविधाओं के साथ अपडेट किया है।
इस अपडेट को ग्राहक स्कूटर को सर्विस सेंटर में ले जाए बिना ही प्राप्त कर सकेंगे।
साथ ही ओला S1 X स्कूटर में वेकेशन मोड जोड़ा है, जिससे राइडर लंबे समय तक इसका उपयोग नहीं करते, तो यह डीप स्लीप मोड में चला जाएगा।
इसके अलावा लेटेस्ट रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी पेश किया है।
फीचर अपडेट
फाइंड माय स्कूटर फीचर भी मिलेगा
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ने S1 X में अब फाइंड माय स्कूटर फीचर के साथ राइडिंग स्टेट्स और ऊर्जा संबंधी जानकारी भी मिलेगी।
इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में कोई अन्य बदलावा नहीं किया है। यह दूसरी जनरेशन के प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे मल्टी-टोन कलर स्कीम में पेश किया गया है।
इसमें हेडलैंप, गोलाकार मिरर और नए डिस्प्ले के लिए एक अलग काउल मिलता है, जबकि अलॉय व्हील की जगह स्टील रिम्स दी गई हैं।
कीमत
S1 X की शुरुआती कीमत: 74,999 रुपये
ओला S1 X स्कूटर 2kWh, 3kWh और 4kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जबकि टॉप-स्पेक S1 X+ में केवल 3kWh बैटरी मिलती है।
इसका 2kWh वेरिएंट 91 किलाेमीटर, 3kWh वेरिएंट 151 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है, जबकि बड़ी बैटरी वाला 4kWh वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 193 किलोमीटर चलेगा।
S1 X (2kWh), S1 X+ (3kWh) और S1 X (4kWh) की कीमत क्रमश: 74,999 रुपये, 89,999 रुपये और 99,999 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।