ओला S1 प्रो का सोना लिमिटेड एडिशन पेश, फ्री में जीतने का मौका
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 प्रो का सोना लिमिटेड एडिशन पेश किया है। इसमें 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड एलिमेंट्स मिलते हैं। कंपनी चुनिंदा ग्राहकों को ओला सोना प्रतियोगिता के माध्यम से S1 प्रो का सोना लिमिटेड एडिशन जीतने का मौका देगी। लिमिटेड स्कूटर्स की आधिकारिक संख्या की पुष्टि नहीं की गई है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर को किया जाएगा, जिस दिन EV निर्माता का अपने स्टोर्स की संख्या 4,000 तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक में मिलता है यह बदलाव
ओला S1 प्रो सोना लिमिटेड एडिशन में पर्ल व्हाइट और गोल्डन रंग में तैयार ड्यूल-टोन डिजाइन थीम मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में जरी धागे का उपयोग करके सोने के धागे की सिलाई के साथ गहरे बेज रंग के नापा लेदर से बनी प्रीमियम सीट है। मुख्य बॉडी पैनल पर क्रीम सफेद रंग, निचली स्कर्ट, हेडलाइट कफन के साथ सामने का मडगार्ड गेरूए बेज रंग में रंगा है। टेलिस्कोपिक फोर्क, स्विंगआर्म, रियर मोनोशॉक स्प्रिंग और पहियों पर गोल्डन रंग है।
इस तरह जीत सकते हैं स्कूटर का सोना एडिशन
स्कूटर के मिरर हैंडल, ब्रेक लीवर, साइड स्टैंड, पिलियन फुटरेस्ट और ग्रैब रेल पर 24 कैरेट की परत चढ़ी है। इसमें विशेष सुविधाओं के साथ मूवओएस सॉफ्टवेयर, गोल्ड-थीम वाला यूजर इंटरफेस और कस्टमाइज मूवओएस डैशबोर्ड मिलेगा। स्कूटर जीतने के लिए प्रतिभागियों को ओला S1 के साथ रील पोस्ट या कंपनी के स्टोर के बाहर एक तस्वीर/सेल्फी क्लिक कर #OlaSonaContest के साथ टैग कर पोस्ट करनी होगी। प्रतिभागियों को 25 दिसंबर को स्क्रैच के माध्यम से स्कूटर जीतने का मौका मिलेगा।