Page Loader
ओला S1 प्रो पर मिल रही 5,000 रुपये की छूट, जानिए कब तक है ऑफर 
ओला S1 प्रो पर सीमित समय के लिए 5,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है (तस्वीर:ट्विटर@OlaElectric)

ओला S1 प्रो पर मिल रही 5,000 रुपये की छूट, जानिए कब तक है ऑफर 

Apr 05, 2023
01:31 pm

क्या है खबर?

ओला इलक्ट्रिक अपने ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सीमित अवधि के लिए 5,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। ग्राहक इस ऑफर का फायदा 16 अप्रैल तक उठा सकते हैं। ऑफर बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, सब्सिडी के बाद) हो गई है। ओला S1 प्रो की कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसमें फेम-II सब्सिडी के रूप में करीब 60,000 रुपये शामिल है। S1 प्रो 12 कलर ऑप्शन में मिलता है।

फीचर

एक बार चार्ज करने पर देता है 181 किलोमीटर की रेंज 

ओला S1 प्रो बेंगलुरू की कंपनी का एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें इसे 4kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसकी 5.5kW की मोटर 8.5kW का अधिकतम पावर देने में सक्षम है। इस स्कूटर की अधिकतम स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटे और एक बार चार्ज करने पर 181 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है। इसमें 7 इंच का कलर TFT डिस्प्ले, नेविगेशन, कंपनी ऐप के माध्यम से कंट्रोल, म्यूजिक प्ले, रिवर्स मोड, क्रूज कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है।