ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा नया कॉन्सर्ट मोड, जानिए खासियत
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में MoveOS 4 सॉफ्टवेयर को अपडेट करने जा रही है।
इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में कॉन्सर्ट मोड का खुलासा किया है।
कंपनी ने पार्टी मोड को अपडेट करते हुए नए कॉन्सर्ट मोड का टीजर वीडियो जारी किया है।
इसमें S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने सिस्टम के म्यूजिक की धुन पर ऑल-लाइट्स के इस्तेमाल से डांस करता हुआ प्रतीत होता है और लाइटिंग इफैक्ट प्रदर्शित करता है।
बयान
नए साॅफ्टवेयर अपडेट के साथ जुड़ेंगे और भी फीचर
ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पार्टी मोड के बाद, अब कॉन्सर्ट मोड !! जल्द आ रहा है।'
कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वो कब अपने ग्राहकों के लिए MoveOS 4 अपडेट को रोल आउट करेगी।
इस अपडेट के अलावा कंपनी अपना नेविगेशन मैप और अन्य फीचर भी जोड़ सकती है।
बता दें ओला ने पिछले साल अक्टूबर में पार्टी मोड फीचर पेश किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Do you all want this feature in MoveOS 4?? 😀😉😎
— Bhavish Aggarwal (@bhash) April 4, 2023
After party mode, now Concert mode!! Coming soon.
P.S: This video is shot at the FutureFactory! pic.twitter.com/e2d1ntcxmP