ओला S1 प्रो और S1 एयर मिलेगा 5,000 रुपये का कैशबैक, कब तक मिलेगा फायदा?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 प्रो और S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए नए ऑफर की घोषणा की है। कंपनी चुनिंदा बैंक लोन 3,000 रुपये और क्रेडिट कार्ड EMI पर 5,000 रुपये का कैशबैक दे रही है। यह ऑफर केवल 15 अप्रैल तक ही लागू है। बता दें, ओला ने पिछले महीने महिला दिवस के मौके पर S1 एयर, S1 X, S1 X+ और S1 प्रो पर महिलाओं को 25,000 रुपये तक की पेशकश की थी।
ओला S1 प्रो और S1 एयर की इतनी है कीमत
ओला S1 प्रो सिंगल चार्ज में 195 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है और यह 120 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। इसकी बैटरी पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है। इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये है। S1 एयर सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर की रेंज देता है और 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ता है। इस स्कूटर की कीमत 1.05 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
ऐसी रही पिछले महीने में बिक्री
पिछले महीने छूट की बदौलत ओला को बिक्री में अच्छी सफलता मिली थी। इस दौरान EV निर्माता ने 53,000 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का रिकॉर्ड बनाया था। इसकी तुलना में पिछले साल मार्च में कंपनी 21,308 EV बेचने में सफल हुई थी। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 3.28 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं, जो वित्त वर्ष 2023 की 1.52 लाख की तुलना में रिकॉर्ड 115 प्रतिशत की सालाना वृद्धि को दर्शाता है।