ओला S1 एयर की 28 जुलाई से शुरू होगी बिक्री, देगा 125 किलोमीटर रेंज
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक अपने सबसे किफायती ओला S1 एयर 28 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। EV निर्माता जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू करेगी। पिछले साल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया था और यह 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह नवीनतम मूवOS 3 तकनीक के साथ आता है, जिसमें ग्राहकों को कोरल ग्लैम, जेट ब्लैक, लिक्विड सिल्वर, नियो मिंट और पोर्सिलेन व्हाइट जैसे रंगों के विकल्प मिलेंगे।
S1 एयर सिंगल चार्ज में देगा 125 किलोमीटर रेंज
ओला S1 एयर में 2.5KWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जिसे पूरी तरह चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते हैं। यह सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा। कंपनी का दावा है कि यह महज 4.3 सेकेंड में 0 से 40 किलाेमीटर की रफ्तार पकड़ सकता है, जिसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा हाेगी। इसमें 3 राइडिंग मोड- इको, स्पोर्ट और रिवर्स, इको मोड मिलेंगे। इसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।