Page Loader
ओला S1 एयर बनाम TVS iQube, जानिए कौन सा स्कूटर होगा आपके लिए बेस्ट
ओला S1 एयर कंपनी का सबसे सस्ता स्कूटर है

ओला S1 एयर बनाम TVS iQube, जानिए कौन सा स्कूटर होगा आपके लिए बेस्ट

लेखन अविनाश
Oct 24, 2022
07:30 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे ओला S1 एयर नाम दिया गया है। इसका ओवरऑल डिजाइन कंपनी के पहले से मौजूद S1 और S1 प्रो जैसा ही है। इसमें ड्यूल-टोन फिनिश देने के साथ निचले बॉडी पर ब्लैक क्लैडिंग की सुविधा दी गई है। इन फीचर्स के साथ यह स्कूटर TVS iQube को टक्कर देगा । आइये जानते हैं इन दोनों में से कौन सा स्कूटर आपके लिए बेस्ट है।

डिजाइन

दोनों स्कूटरों को मिला है आकर्षक लुक

ओला S1 एयर में स्माइली के आकार का डुअल-पॉड LED हेडलाइट, रबर मैट के साथ एक फ्लैट फुटबोर्ड, एक फ्लैट-टाइप की सीट, स्मूथ LED टेललैंप, नीचे बॉडी पर ब्लैक क्लैडिंग, 12-इंच के स्टील के व्हील और एक 7.0-इंच TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। वहीं, TVS iQube में एप्रन-माउंटेड LED हेडलैंप, फ्लैट सीट, LED टेललाइट, स्मार्टएक्स कनेक्ट सिस्टम के साथ 5.0-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

रेंज

सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर चलते हैं दोनों स्कूटर्स

ओला S1 एयर में 4.5kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को शामिल किया गया है। साथ ही इसमें 2.5kWh की बैटरी पैक भी दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने में सक्षम है। TVS iQube में 4.4kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.04kWh की बैटरी पैक को शामिल किया गया है। दोनों स्कूटर्स एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।

फीचर्स

दोनों बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए TVS iQube और ओला S1 एयर में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), क्रूज कंट्रोल और बेहतर संचालन के लिए इनमें तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं। वहीं, सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए दोनों स्कूटरों में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। दोनों कंपनी के हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं।

स्कूटर

कौन सा स्कूटर है आपके लिए बेस्ट?

भारत में ओला S1 एयर को 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, TVS iQube की कीमत 99,130 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। iQube भले ही एक बेहतरीन स्कूटर है और इसे भारत में खूब पसंद किया जाता है। हालांकि, लेटेस्ट फीचर्स और थोड़े कम कीमत के कारण हमारा वोट ओला S1 एयर को जाता है। वर्तमान में यह भारतीय बाजार में उपलब्ध एक शानदार स्कूटर है।