Page Loader
ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए मूवOS 4 किया रोल आउट, सितंबर में आएगा बीटा वर्जन 
ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए मूवOS 4 साॅफ्टवेयर को रोलआउट किया है (तस्वीर: ट्विटर/@OlaElectric)

ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए मूवOS 4 किया रोल आउट, सितंबर में आएगा बीटा वर्जन 

Aug 15, 2023
02:07 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए मूवOS 4 साॅफ्टवेयर को रोल आउट कर दिया है। इसका बीटा वर्जन सितंबर में आएगा। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। मूवOS 4 साॅफ्टवेयर के जरिए कंपनी ने ओला S1 स्कूटर रेंज में कई नई सुविधाओं पेशकश की है, जिसमें से एक फीचर कॉन्सर्ट मोड खास है। इसमें कई स्कूटर्स की रोशनी संगीत के साथ सिंक कर करेगी।

खासियत 

मूवOS 4 में मिलेगा कॉन्सर्ट मोड

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में मूवOS 4 से ओला मैप, लोकेशन शेयर करने, स्कूटर की लोकेशन खोजने, टेम्पर अलर्ट, गेराज मोड की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा नए साफ्टवेयर में कंपनी केयर मोड, प्रोफाइल कंट्रोल, प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, हिल डिस्टेंस होल्ड जैसे फीचर्स भी दे रही है। साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की राइडिंग रेंज को बढ़ाने में भी सहायक होगा। इस साफ्टवेयर के बीटा वर्जन में कंपनी और भी कई फीचर्स जोड़ सकती है।

लॉन्च 

लॉन्च हुआ नया ओला S1X स्कूटर 

कंपनी ने आज ही नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1X को भी 3 वेरिएंट के साथ उतारा है। सेगमेंट में इसे ओला S1X को S1 से ऊपर रखा गया है। इसका डिजाइन मौजूदा स्कूटर्स जैसा ही है। इसे 6kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2KWh और 3KWh बैटरी पैक के विकल्प में उतारा गया है। यह स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।