
ओला रोडस्टर एक्स की टेस्ट राइड 25 मई को होगी शुरू, डीलरशिप पर पहुंचना शुरू
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक की इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर X और रोडस्टर X प्लस शोरूम और एक्सपीरियंस सेंटर्स पर पहुंचना शुरू हो गई है।
इन बाइक्स के लिए टेस्ट राइड 25 मई से शुरू होगी, लेकिन डिलीवरी को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कंपनी ने टेस्ट राइड को मार्च से अप्रैल और मई के पहले सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दिया है और फिर इसे 25 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
इंतजार
डिलीवरी का बढ़ता जा रहा इंतजार
इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बिक्री और लोकप्रियता में गिरावट के बाद ओला ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के क्षेत्र में कदम रखा।
ओला ने 5 फरवरी को लॉन्च के साथ रोडस्टर X और रोडस्टर X प्लस के लिए बुकिंग खोल दी थी और 7 दिनों के भीतर ही शुरुआती कीमतों को वापस ले लिया।
तब से ग्राहक बाइक की डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक डिलीवरी शुरू हो सकती है।
रेंज
इतनी बाइक की रेंज
रोडस्टर X को 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh बैटरी विकल्पों में पेश किया गया है। यह एक बार चार्ज करने पर 140-252 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
ओला रोडस्टर एक्स प्लस 4.5kWh से लेकर 9.1kWh तक बैटरी पैक दिया गया है, जो 252 से 501 किलोमीटर के बीच की रेंज का दावा करती है।
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में सिंगल-चैनल ABS के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलता है। इनकी कीमत 84,999 रुपये से 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।