ओला रोडस्टर X इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, जानिए इसके फीचर और कीमत
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में रोडस्टर X को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक बाइक है और इसे स्पोर्टी लुक में पेश किया है।
ओला रोडस्टर X 3 बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध है और एक बार चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगी। साथ ही रोडस्टर X प्लस वेरिएंट 2 बैटरी विकल्पों के साथ लॉन्च किया है।
बाइक की बुकिंग खोल दी गई है और डिलीवरी अगले महीने शुरू होगी।
फीचर
रोडस्टर X में हैं ये सुविधाएं
रोडस्टर X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मूवओएस 5 से संचालित 4.3-इंच की LCD स्क्रीन से लैस है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एडवांस्ड रीजेन, क्रूज कंट्रोल, TPMS और OTA अपडेट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
लेटेस्ट बाइक 3 राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको शामिल हैं। रोडस्टर X प्लस एनर्जी इनसाइट्स, एडवांस्ड रीजेन, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स मोड से भी लैस है।
रोडस्टर X ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक सेटअप के साथ अलॉय व्हील्स पर चलती है।
बैटरी विकल्प
इन बैटरी विकल्पों के साथ मिलेगी बाइक
रोडस्टर X में 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh बैटरी पैक मिलते हैं, जो क्रमश: 140, 196 और 252 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती हैं। इनकी कीमत क्रमश: 74,999 रुपये, 84,999 रुपये और 95,999 रुपये है।
रोडस्टर X प्लस में 4.5kWh और 9.1kWh बैटरी पैक दिए हैं, जो क्रमश: 252 और 501 किलोमीटर की रेंज देते हैं। इनकी कीमत क्रमश: 1.05 लाख और 1.55 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
बाइक में ब्रेक-बाय-वायर तकनीक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया है।