Page Loader
ओला रोडस्टर बाइक के फोटो को लेकर खड़ा हुआ विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला 
ओला रोडस्टर बाइक के फोटो को लेकर विवाद पैदा हो गया है (तस्वीर: ओला इलेक्ट्रिक)

ओला रोडस्टर बाइक के फोटो को लेकर खड़ा हुआ विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला 

Aug 18, 2024
05:55 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक की ओर से हाल ही में लॉन्च की गई रोडस्टर सीरीज इलेक्ट्रिक बाइक की तस्वीर को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। आरोप लगाया जा रहा है कि ओला की ओर से ऑनलाइन जारी की गई रोडस्टर बाइक की तस्वीर हीरो माेटोकॉर्प के स्वामित्व वाली अमेरिकी कंपनी जीरो इलेक्ट्रिक बाइक से मिलती-जुलती हैं। इसको लेकर विदा वर्ल्ड के लिए हीरो टेक सेंटर जर्मनी के प्रोडक्ट मैनेजर अबरार बिन अयूब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की है।

आरोप 

यह लगाया आरोप 

प्रोडक्ट मैनेजर अबरार बिन अयूब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए ओला इलेक्ट्रिक पर जीरो मोटरसाइकिल के काम की नकल करने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, "कितना दुखद! ओला इलेक्ट्रिक के लोगों ने जीरो मोटरसाइकिल के काम को पूरी तरह चुरा लिया। कानूनी से परे, किसी का विवेक इसकी अनुमति कैसे देता है?" उन्होंने आगे लिखा, "क्या संस्कृति किसी को सशक्त बनाती है या मजबूर करती है? मैं वास्तव में इसके लिए भाविश अग्रवाल की जवाबदेही देखना चाहूंगा।"

मामला 

किस बात को लेकर हुआ विवाद?

ओला ने 15 अगस्त को रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की थी। इसके फोटोशूट की तस्वीर जब ऑनलाइन हुई तो विवाद शुरू हुआ। दरअसल, ओला की बाइक को जिस सड़क पर चलते हुए दिखाया है, ठीक उसी जगह पर जीराे की मोटरसाइकिल का फोटोशूट होने का दावा किया है। आराेप है कि ओला ने उसकी नकल की है। इससे पहले भी ओला पर घटिया निर्माण, ओला मैप्स के लिए मैपमायइंडिया का डेटा चोरी करने के आरोप लग चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

एक यूजर ने साझा की यह पोस्ट