
ओला 12 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च करने की बना रही योजना, जानिए कौनसे होंगे
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी कर रही है और कई नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लॉन्च की योजना बना रही है।
स्टार्टअप ने अपने आगामी वाहनों की रूपरेखा तैयार कर ली है, जिसकी जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है।
जानकारी के अनुसार, कंपनी देश में 12 नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पेश करेगी, जिनकी लॉन्चिंग जुलाई, 2025 से शुरू होगी। इसके बाद इस बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की संभावना है।
फैमिली स्कूटर
S2 रेंज में हाेगा एक फैमिली स्कूटर
कंपनी के आगामी लॉन्च की शुरुआत S1 स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगी, जो मौजूदा S1 जनरेशन 3 रेंज पर आधारित परफॉरमेंस वेरिएंट होगा।
उम्मीद है कि यह S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में सबसे लंबी रेंज देगा। इसके बाद सिटी और स्पोर्ट्स वेरिएंट के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगली जनरेशन की S2 रेंज आएगी।
डिजाइन की रूपरेखा से ऐसा लगता है कि S2 रेंज को ज्यादा व्यावहारिक स्टोरेज स्पेस और आरामदायक के साथ परिवार के लिए उपयोग के लिए बनाया जाएगा।
इलेक्ट्रिक बाइक
3 इलेक्ट्रिक बाइक भी देंगी दस्तक
S2 रेंज में एक टूरर वेरिएंट भी शामिल किया जाएगा, जो संभवतः S2 लाइनअप का टॉप-स्पेक वर्जन होगा, जिसमें लॉन्ग-रेंज और टूरिंग के लिए फीचर्स होंगे।
S2 रेंज के बाद ओला इलेक्ट्रिक S3 रेंज को 2 वेरिएंट- ग्रैंड एडवेंचर और ग्रैंड टूरर के साथ पेश करेगी।
पहला स्कूटर एक एडवेंचर स्टाइल मैक्सी-स्कूटर होगा, जबकि दूसरा रोड के लिए उपयोगी मैक्सी-स्कूटर हो सकता है।
इसके अलावा योजना में एरोहेड, क्रूजर, एडवेंचर और डायमंडहेड कॉन्सेप्ट पर आधारित इलेक्ट्रिक बाइक शामिल हैं।