Page Loader
ओला कल लॉन्च कर सकती है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, संस्थापक ने दिए संकेत
ओला 1 फरवरी को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है (तस्वीर: ओला इलेक्ट्रिक)

ओला कल लॉन्च कर सकती है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, संस्थापक ने दिए संकेत

Jan 31, 2024
06:21 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक कल (1 फरवरी) को एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी के संस्थापनक भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इसके संकेत दिए हैं। हालांकि, उन्होंने इस नए स्कूटर के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह डिलीवरी आवश्यकताओं को पूरा करने वाला दोपहिया वाहन हो सकता है, जिसका पिछले दिनों डिजाइन पेटेंट सामने आया था।

खासियत 

नए स्कूटर में मिल सकते हैं ये फीचर 

आगामी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन साधारण होगा, जिसमें एक छोटा फ्रंट एप्रन और सीट के नीचे ढके हुए पैनल सिंगल-सीट और पीछे लगेज रैक मिलेगी। सस्पेंशन के लिए विशबोन स्टाइल फ्रंट फोर्क और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर के साथ दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक की सुविधा होगी। स्कूटर में एक सपाट फ्लोरबोर्ड, हैंडलबार पर एक छोटा डिजिटल डैश भी दिया जाएगा है। इसे स्वैपेबल बैटरी के साथ उतारा जा सकता है और कीमत 80,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।

ट्विटर पोस्ट

नए उत्पाद के साथ चौंका सकती है कंपनी