
ओला ने बिक्री आंकड़ों को लेकर लगे आरोपों का दिया जवाब, जानिए कैसे किया बचाव
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक ने फरवरी के बिक्री आंकड़ों में लॉन्च नहीं हुए वाहनों की बुकिंग शामिल करने के लगे आरोपों पर अपना स्पष्टीकरण दिया है।
इसमें उसने कहा है कि उसके फरवरी के बिक्री आंकड़े प्रारंभिक बुकिंग पर नहीं, बल्कि पुष्ट और भुगतान किए गए ग्राहक ऑर्डर पर आधारित थे।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी ने फरवरी में पेश किए 25,000 से अधिक बिक्री आंकड़ों में वे मॉडल भी शामिल थे, जो लॉन्च ही नहीं हुए।
बयान
ओला ने अपने बयान में क्या कहा?
EV निर्माता ने कहा कि फरवरी में रिपोर्ट किए गए लगभग 90 प्रतिशत ऑर्डर में उसके नए जेनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर और रोडस्टर X बाइक शामिल हैं।
इनका भुगतान खरीद के समय ही पूरा कर दिया गया था। उसने कहा कि ये वाहन संबंधित अवधि के दौरान केवल प्री-बुकिंग के लिए नहीं बल्कि, खरीद के लिए उपलब्ध थे।
इसके साथ ही कंपनी ने वाहन पोर्टल पर वाहन पंजीकरण को लेकर आ रही समस्या के बारे में भी बताया है।
समस्या
कंपनी को आ रही यह समस्या
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने बताया कि फरवरी में एक आंतरिक परिवर्तन ने नियमित पंजीकरण प्रक्रिया को बाधित कर दिया। वह वर्तमान में दक्षता में सुधार के लिए अपने पंजीकरण कार्यों को इन-हाउस स्थानांतरित कर रही है।
इस बदलाव के कारण बिक्री के आंकड़े वाहन पंजीकरण डाटा के बजाय भुगतान किए गए ऑर्डर के आधार पर प्रकट किए गए थे।
यह स्पष्टीकरण 20 मार्च को बिजनेस स्टैंडर्ड और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में लगे आरोपों को लेकर दिया है।