ओला इलेक्ट्रिक इस साल लॉन्च करेगी अपना इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर, मिल सकते हैं ये फीचर्स
इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही बाजार में अपने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ओला EV 3W को लॉन्च करने वाली है। इस थ्री व्हीलर का नाम कथित तौर पर 'राही' रखा गया है, जिसका हिंदी में अर्थ 'यात्री' है। ET ऑटो की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 3-4 महीनों के भीतर लॉन्च होने वाली ओला EV 3W में जगह बढ़ाने के उद्देश्य से एक शानदार डिजाइन मिल सकता है।
क्या कुछ मिलेंगे फीचर?
ओला EV 3W के फ्रंट प्रोफाइल में चौकोर हेडलाइट्स, एक बड़ी विंडशील्ड, A-पिलर माउंटेड ORVMs और केबिन की सुरक्षा के लिए दरवाजे शामिल हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने राही को प्रथम श्रेणी के फीचर्स से लैस करने की योजना बनाई है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो ओला अपने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स में एयर कंडीशनिंग शामिल करने का विकल्प चुनती है। अगर सच में ऐसा होता है, तो यह नया लॉन्च इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सेगमेंट में एक बड़ी उन्नति हो सकती है।
माल वाहक मॉडल भी बनाएगी कंपनी
रिपोर्ट के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक अपने आगामी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को एक माल वाहक वेरिएंट में भी लॉन्च करेगी। इस वाहन में एक बड़ा लोडिंग बे होगा, जिसे विभिन्न क्लाइंट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अनुकूलित किया जा सकता है। ओला EV 3W का मुकाबला बाजार में महिंद्रा ट्रियो, पियाजियो एप E-सिटी और बजाज RI जैसे वाहनों से होगा। ओला EV 3W की कीमत 3 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।