Page Loader
ओला ने इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्चिंग पर लगाई मुहर, सामने के डिजाइन की मिली झलक 
ओला 15 अगस्त को पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश करेगी

ओला ने इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्चिंग पर लगाई मुहर, सामने के डिजाइन की मिली झलक 

Aug 07, 2024
09:45 am

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक की ओर से 15 अगस्त को पेश किए जाने वाले नए दोपहिया वाहन को लेकर अब स्थिति साफ हो गई है। हाल ही में कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर से स्पष्ट हो गया है कि इस दिन कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठाने जा रही है। इसमें बाइक के फ्रंट लुक की झलक भी दिखाई गई है। इससे पहले कंपनी प्रमुख भाविश अग्रवाल ने भी एक टीजर जारी कर इसके संकेत दिए थे।

फ्रंट लुक 

ऐसी होगी बाइक की फ्रंट प्रोफाइल 

टीजर वीडियो में आगामी मोटरसाइकिल की फ्रंट प्रोफाइल दिखाई है, जो पिछले साल पेश किए 4 कॉन्सेप्ट मॉडल्स में से किसी से मेल नहीं खाती। ऐसे में लगता है कि लेटेस्ट बाइक का डिजाइन और लुक इन सबसे अलग हो सकता है। टीजर में मोटरसाइकिल को 2 LED लाइट्स और इनके ऊपर एक हॉरिजॉन्टल LED स्ट्रिप लगी हुई नजर आ रही है। इसके अलावा एक बड़ा हेडलैंप काउल भी दिखाई दे रहा है, जो एक विंडस्क्रीन भी हो सकता है।

बैटरी पैक 

बड़े बैटरी पैक के साथ दे सकती है दस्तक  

EV निर्माता की ओर से जारी किए टीजर बाइक को एंगुलर टैंक कफन के साथ दिखाया गया है, जिससे लगता है कि यह एक फीचर लोडेड प्रीमियम स्ट्रीट बाइक हाे सकती है। इसके अलावा अपराइट सिंगल-पीस हैंडलबार के साथ शानदार रियरव्यू मिरर भी नजर आया है। इससे पहले कंपनी खुलासा कर चुकी है कि अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 और मैटर ऐरा को टक्कर देने के लिए इसे सबसे बड़े बैटरी पैक के साथ उतारा जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

ऐसी होगी ओला की पहली इलेक्ट्रिक बाइक