Page Loader
ओला बना रही रेयर अर्थ मैग्नेट-फ्री मोटर, जानिए स्कूटरों में कब शामिल होगी 
ओला इलेक्ट्रिक अपने दोपहिया वाहनों में रेयर अर्थ-फ्री मोटर पेश करेगी (तस्वीर: ओला इलेक्ट्रिक)

ओला बना रही रेयर अर्थ मैग्नेट-फ्री मोटर, जानिए स्कूटरों में कब शामिल होगी 

Jul 14, 2025
03:36 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक चीन की ओर से दुर्लभ पृथ्वी चुम्बकों (रेयर अर्थ मैग्नेट) की आपूर्ति पर लगाए गए प्रतिबंध का तोड़ निकाल लिया है। वह इस वित्तीय वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही से अपने दोपहिया वाहनों में रेयर अर्थ मैग्नेट-मुक्त मोटर लगाने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा कि ये तत्व ऑटो कंपनियों के लिए एक बड़ा दीर्घकालिक जोखिम पैदा करते हैं। बता दें, रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी के कारण देश में EVs का उत्पादन प्रभावित हो रहा है।

उत्पादन 

कंपनी ने शुरू किया मोटर्स का उत्पादन 

ओला ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा, "पिछले कुछ सालों से हम रेयर अर्थ-फ्री मोटर विकसित कर रहे हैं। अप्रैल में जब रेयर अर्थ मैग्नेट की आपूर्ति में कटौती हुई, तब हमने इस कार्यक्रम को गति दी और इन मोटर्स का उत्पादन शुरू कर दिया है, जो अगली तिमाही से हमारे उत्पादों में शामिल हो जाएंगी।" कंपनी मोटर, मोटर कंट्रोलर और सॉफ्टवेयर खुद विकसित और निर्माण करती है, इसलिए उसके पास इससे निपटने के कई तरीके हैं।

चुनौतियां 

इस विकल्प में आएगी परेशानी 

रेयर अर्थ-फ्री चुम्बक महत्वपूर्ण सामग्रियों पर निर्भरता कम करने का एक रास्ता प्रदान करते हैं, लेकिन कई उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि इन तकनीकों को अपनाने में परेशानी आएगी। कम ऊर्जा घनत्व, कम दक्षता, मोटर का बढ़ता आकार और भार जैसी समस्याएं प्रमुख चिंताएं हैं। इन वैकल्पिक तकनीकों का अभी तक बड़े पैमाने पर व्यावसायिक उपयोग नहीं हुआ है। भारत और दुनियाभर में कई कंपनियां रेयर-अर्थ मैग्नेट के विकल्पों पर शोध कर रही हैं।