ओला इलेक्ट्रिक लेकर आई "72 घंटे इलेक्ट्रिक रश" ऑफर, सस्ते में मिल रहे सभी स्कूटर
क्या है खबर?
देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इस दशहरा के मौके पर ग्राहकों को आकर्षित के लिए अपने स्कूटरों पर जबरदस्त ऑफर लेकर आई है।
कंपनी अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर "72 घंटे इलेक्ट्रिक रश" ऑफर दे रही है, जिसके तहत कंपनी S1 स्कूटर रेंज पर नकद छूट और एक्सचेंज बोनस सहित कई लाभ दे रही है। बता दें, ये ऑफर आज से मंगलवार (24 अक्टूबर) तक वैध रहेंगे।
आइये इस बारे में जानते हैं।
ऑफर
क्या है कंपनी का ऑफर?
बता दें कि "72 घंटे इलेक्ट्रिक रश" ऑफर के तहत ओला इलेक्ट्रिक अपने सभी स्कूटरों पर 5,000 रुपये तक की नगद छूट दे रही है।
साथ ही कंपनी इन पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और पार्टनर बैंकों के साथ मिलकर नो-कॉस्ट EMI पर 7,500 रुपये तक के लाभ दे रही है।
सभी स्कूटरों पर 5-वर्ष की बैटरी वारंटी भी है, जिसकी कीमत 7,000 रुपये है। ग्राहक ब्रांड के सेंटर पर अपने मौजूदा ICE स्कूटरों को एक्सचेंज कर सकते हैं।
#1
S1X है कंपनी का सबसे सस्ता स्कूटर
ओला S1X स्कूटर 2 वेरिएंट्स S1X और S1 X+ में उपलब्ध है। लुक में मामले में दोनों स्कूटर एक जैसे हैं।
कंपनी ने इन दोनों मॉडलों में 6kW हब-माउंटेड मोटर का इस्तेमाल किया है। इनकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है और ये प्रति चार्ज 151 किमी की रेंज देते हैं।
S1 X में 2kWh बैटरी पैक उपलब्ध है, जबकि S1 X+ में केवल 3kWh बैटरी पैक मिलता है। इनकी कीमतें क्रमशः 89,999 लाख रुपये और 1.09 लाख रुपये हैं।
#2
इसी साल लॉन्च हुआ है ओला S1 एयर
पहली जनरेशन के ओला S1 मॉडल को बंद कर इसी साल कंपनी ने ओला S1 एयर लॉन्च किया है, जो अपने आकर्षक डिजाइन के लिए काफी लोकप्रिय है।
दूसरी जनरेशन के प्लेटफॉर्म पर आधारित इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6kW हब-माउंटेड मोटर है और यह 3.3 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। फुल चार्ज में यह 151 किमी की देने में सक्षम है।
इस मॉडल की शुरूआती कीमत 1.19 लाख रुपये है।
#3
ओला S1 प्रो है कंपनी का हाई परफॉरमेंस स्कूटर
इसी साल कंपनी ने ओला S1 प्रो मॉडल को भी अपडेट किया है। इसमें पुराने मॉडल के डिजाइन को बरकरार रखा गया है, इसमें नई जनरेशन की 11kW मिड-माउंटेड मोटर दी गई है।
यह स्कूटर मात्र 2.6 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और 120 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकता है। देश में ओला S1 प्रो मॉडल को खरीदने के लिए 1,47,499 रुपये देने होते है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
ओला की तरह ही एथर एनर्जी भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर ऑफर दे रही है।
कंपनी अपने सबसे सस्ते 450S मॉडल पर 5,000 रुपये और 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। सभी लाभों को मिलकर इस स्कूटर को 86,050 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इस स्कूटर के 450X मॉडल पर 1,500 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 40,000 रुपये एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जिसके बाद इस मॉडल को 1,01,050 रुपये में खरीदा जा सकता है।