
ओला इलेक्ट्रिक ने फरवरी में बेचे 35,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में ओला इलेक्ट्रिक की बादशाहत कायम है।
कंपनी ने फरवरी की सेल्स रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि उसने बीते महीने 35,000 दोपहिया वाहन बेचे हैं, जो उसकी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। सालाना आधार पर भी कंपनी को फायदा हुआ है और बिक्री में 100 प्रतिशत का उछाल देखा गया है।
मार्केट शेयर की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक के पास 42 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
बिक्री
3 महीनों में बेचे एक लाख से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले 3 महीनों में एक लाख से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। दिसंबर, जनवरी और फरवरी में कंपनी ने हर बार 30,000-30,000 से अधिक की बिक्री दर्ज की है।
दिसंबर, 2023 में पहली बार कंपनी ने मासिक बिक्री में 30,000 का आंकड़ा पार किया था और अब तक लगातार उस स्तर को बनाए हुए हैं।
कंपनी को आगामी महीनों में बिक्री में और बढोतरी होने का अनुमान है और वह नए प्रोडक्ट लाने की तैयारी में है।
ओला इलेक्ट्रिक
इस वजह से बढ़ रही बिक्री
ओला इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलिया में अभी S1 प्रो, S1 एयर और S1 X+ समेत कई विकल्प मौजूद हैं। पिछले महीने कंपनी ने अपने S1 प्रो, S1 एयर और S1 X+ मॉडल्स की कीमतों में 25,000 रुपये तक की कटौती की है, जिससे बुकिंग में वृद्धि देखने को मिली।
कंपनी के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी अंशुल खंडेलवाल ने कहा कि कंपनी मार्केट शेयर और बिक्री में लगातार बढ़ोतरी देख रही है। ग्राहक अब गुणवत्तापूर्वक इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान दे रहे हैं।