इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमत में हुई कटौती, जानिए क्या है कारण
इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों ने अपने दोपहिया वाहनों की कीमत में कटौती की है। यह कदम पेट्रोल से संचालित स्कूटर्स को टक्कर देने के लिए उठाया गया है। इस महीने ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, ओकाया और बजाज सहित कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत 15-17 प्रतिशत तक की कटौती की है। इससे ICE स्कूटर और इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बीच अंतर 80 प्रतिशत से घटकर लगभग 60 प्रतिशत हो गया है।
इन कंपनियों ने घटाए दाम
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 प्रो, S1 एयर और S1 X+ मॉडल्स की कीमतों में 25,000 रुपये तक की कटौती की है, जिससे बुकिंग में वृद्धि हुई। इसी प्रकार, एथर एनर्जी ने अपने 450S स्कूटर की कीमत 20,000 रुपये कम कर दी। इसके अलावा, बजाज ने चेतक प्रीमियम की कीमत में 8,000 रुपये घटा दिए हैं, जबकि आईवूमी के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन 10,000 रुपये कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं।
इस वजह से कम हुई कीमत में कटौती
जानकारों के अनुसार, कीमत में कटौती के पीछे बैटरी की गिरती लागत, लागत अनुकूलन रणनीतियां, स्थानीयकरण में वृद्धि और इन-हाउस विकसित तकनीक जैसे कारण शामिल हैं। इससे आने वाले महीनों में बिक्री में इजाफे की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि EV की खरीद में ज्यादा कीमत एक बड़ा रोड़ा है। इसके अलावा, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और वाहन का प्रदर्शन भी खरीदार की पसंद को प्रभावित करता है। बता दें, जनवरी में 81,608 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिके थे।