ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ रही लोकप्रियता, उत्पादन का आंकड़ा एक लाख के पार
भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जबरदस्त मांग चल रही है। कंपनी ने केवल 10 महीनों में ही एक लाख यूनिट S1 स्कूटरों का उत्पादन कर लिया है। इसके साथ ही ओला एक साल से भी कम समय में देश में एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली पहली कंपनी बन गई है। वर्तमान में कंपनी S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन वेरिएंट्स: S1 एयर, S1 और S1 प्रो की बिक्री करती है। आइये इस बारे में जानते हैं।
क्या है कंपनी की योजना?
ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्वीट के जरिये कंपनी की योजना की जानकारी भी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि दिसंबर, 2021 तक कंपनी ने एक भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन नहीं किया था, 10 महीने बाद नवंबर, 2022 तक कंपनी ने एक लाख यूनिट्स का उत्पादन कर लिया है। वहीं, नवंबर 2023 तक कंपनी 10 लाख और नवंबर 2024 तक एक करोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटरों का उत्पादन करने की योजना पर काम कर रही है।
ओला के लिए अच्छा रहा अक्टूबर का महीना
पिछले साल दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने वाली ओला कंपनी के लिए इस साल अक्टूबर का महीना सबसे अच्छा रहा। इस दौरान कंपनी देश में रिकॉर्ड 20,000 स्कूटरों की बिक्री करने में सफल रही। इसके साथ ही पिछले महीने ओला सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन गई। मासिक आधार पर कंपनी को बिक्री में 60 प्रतिशत तक का फायदा हुआ था।
पिछले महीने अपने स्कूटरों पर अतिरिक्त छूट दे रही थी कंपनी
भारतीय बाजार में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए ओला इलेक्ट्रिक पिछले महीने अपने S1 प्रो स्कूटर पर 10,000 रुपये का विशेष ऑफर दे रही थी। गौरतलब है कि यह ऑफर 5 अक्टूबर को समाप्त होना था, लेकिन अधिक खरीदारों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने इसे पूरे महीने के लिए बढ़ा दिया था। यही वजह है कि कंपनी पिछले महीने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज करने में सफल रही।
पिछले महीने ही लॉन्च हुआ है कंपनी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर
पिछले महीने ही कंपनी ने अपना अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च किया है। इसे ओला S1 एयर नाम दिया गया है। इसका ओवरऑल डिजाइन कंपनी के पहले से मौजूद S1 और S1 प्रो जैसा ही है, लेकिन इसकी लोअर बॉडी में ब्लैक क्लैडिंग दी गई है। इसमें स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, रबराइज्ड मैट के साथ फ्लैट फुटबॉर्ड, सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट टाइप सीट और LED टेललैंप दिए गए हैं।
क्या है इन स्कूटरों की कीमत?
भारत में ओला S1 एयर को 84,999 रुपये, S1 की कीमत लगभग एक लाख रुपये और रेंज-टॉपिंग S1 प्रो की कीमत 1.39 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। सभी स्कूटरों को कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।