Page Loader
ओला इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन होगा टेस्ला कारों जैसा, पेटेंट तस्वीरें हुईं लीक 
ओला इलेक्ट्रिक अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी (तस्वीर: ओला इलेक्ट्रिक)

ओला इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन होगा टेस्ला कारों जैसा, पेटेंट तस्वीरें हुईं लीक 

Jun 15, 2023
04:42 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के जरिए भारतीय बाजार में धाक जमाने के बाद अब इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के पेटेंट की तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई है, जिसमें इसके डिजाइन की झलक मिलती है। पहली नजर में यह टेस्ला के मॉडल S और मॉडल 3 जैसी लगती है। इसमें एक पारंपरिक सेडान का सिल्हूट और रियर रूफलाइन कूपे जैसी दिखती है। वहीं बॉडी पैनल की सतह गोल और चिकनी है।

खासियत 

ओला इलेक्ट्रिक कार में मिलेगा लंबा व्हीलबेस 

ओला इलेक्ट्रिक कार में पहियों को किनारों की तरफ निकाला गया है, जिससे इसमें एक लंबा व्हीलबेस मिलेगा और यह बड़ी बैटरी को भी पैक करने में मदद करेगा। इसमें हैप्टिक कंट्रोल के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक फ्री-स्टैंडिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्लोटिंग डिजाइन के साथ एक बडा टचस्क्रीन मिलेगा। साथ ही 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज के साथ 70-80kWh बैटरी पैक मिलने की संभावना है। इसकी शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये से अधिक हो सकती है।