
ओला इलेक्ट्रिक बाइक्स की इसी महीने शुरू होगी डिलीवरी, कंपनी के अधिकारी ने की पुष्टि
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक इस महीने के अंत या अप्रैल से अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिलीवरी शुरू करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) हरीश अबीचंदानी ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि कंपनी अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उसका वितरण और उत्पाद उपलब्धता में निरंतर विस्तार के साथ बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने का लक्ष्य है।
बता दें, इस साल फरवरी में कंपनी ने रोडस्टर बाइक लॉन्च की थी।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है रोडस्टर बाइक
रोडस्टर X इलेक्ट्रिक बाइक मूवओएस 5 से संचालित 4.3-इंच की LCD स्क्रीन से लैस है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एडवांस्ड रीजेन, क्रूज कंट्रोल, TPMS और OTA अपडेट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
लेटेस्ट बाइक 3 राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको शामिल हैं। रोडस्टर X प्लस एनर्जी इनसाइट्स, एडवांस्ड रीजेन, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स मोड से भी लैस है।
रोडस्टर X ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक सेटअप के साथ अलॉय व्हील्स पर चलती है।
रेंज
बाइक कितनी देती है रेंज
रोडस्टर X में 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh बैटरी पैक मिलते हैं, जो क्रमश: 140, 196 और 252 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती हैं। इनकी कीमत क्रमश: 74,999 रुपये, 84,999 रुपये और 95,999 रुपये है।
रोडस्टर X प्लस में 4.5kWh और 9.1kWh बैटरी पैक दिए हैं, जो क्रमश: 252 और 501 किलोमीटर की रेंज देते हैं।
इनकी कीमत क्रमश: 1.05 लाख और 1.55 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। बता दें, कंपनी ने अपनी उत्पादन क्षमता में भी विस्तार किया है।