LOADING...
ओला की इलेक्ट्रिक बाइक से कल उठेगा पर्दा, नए टीजर में मिली झलक 
ओला की इलेक्ट्रिक बाइक 15 अगस्त को पेश होगी (तस्वीर: ओला इलेक्ट्रिक)

ओला की इलेक्ट्रिक बाइक से कल उठेगा पर्दा, नए टीजर में मिली झलक 

Aug 14, 2024
07:50 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक कल (15 अगस्त) को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठाने जा रही है। इससे पहले इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने इसका टीजर जारी कर डिजाइन की झलक दिखाई है। वीडियो से पता चलता है कि यह रोडस्टर बाइक का स्ट्रीट-नेकेड वेरिएंट हो सकता है। इसके पिछले हिस्से में सीट के नीचे छिपी हुई LED टेल लैंप नजर आया है। साथ ही आगे-पीछे ड्रिल्ड ब्रेक डिस्क, पीछे की तरफ साड़ी गार्ड और मोनो-शॉक सस्पेंशन भी दिखाई दिया है।

डिजाइन 

बाइक में मिलेगी ट्विन-पॉड LED हेडलाइट

आगामी ओला बाइक में ट्विन-पॉड LED हेडलाइट और इसके ऊपर DRL भी होगा, जबकि पिछले टीजर में इसका रियरव्यू मिरर भी दिखाया गया था। फिलहाल कंपनी ने इस दोपहिया वाहन के बारे में ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया है। हालांकि, यह पुष्टि जरूर कर दी है कि यह अन्य सभी इलेक्ट्रिक बाइक्स से सबसे बड़ी बैटरी से लैस होगी, जिससे यह उनसे ज्यादा रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी। यह अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 और मैटर ऐरा को टक्कर देगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ओला बाइक का टीजर