ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर उत्पादन में 4 लाख का आंकड़ा किया पार, 2017 में हुई शुरुआत
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार की दिग्गज कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रोडक्शन में 4 लाख यूनिट का आकंड़ा पार कर लिया है। हाल ही में कंपनी ने अपने तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में स्थित प्लांट से EV की 4 लाखवीं यूनिट को रोल आउट किया है। बता दें, 2017 में इस प्लांट से स्कूटर्स का प्रोडक्शन शुरू हुआ था और इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 2 लाख यूनिट है।
साल के अंत तक 2.5 लाख तक पहुंच सकती है बिक्री
बिक्री के मामले में ओला भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में सबसे आगे है। इस साल जनवरी से नवंबर के बीच EV निर्माता ने 2.36 लाख यूनिट की बिक्री की है। यह 2023 के खत्म होने तक 2.5 लाख तक पहुंचने की संभावना है। पिछले साल कंपनी ने 1.5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे। पिछले महीने कंपनी को बिक्री में त्योहारी सीजन के दौरान अच्छा फायदा हुआ है। इस दौरान उसने 23,783 यूनिट की बिक्री दर्ज की है।
कंपनी बना रही सबसे बड़ी सेल निर्माण फैक्ट्री
भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में बड़ी हिस्सेदारी पर कब्जा जमाने के लिए ओला इलेक्ट्रिक देश में सबसे बड़ा बैटरी सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बना रही है। इसका उद्देश्य EV के लिए बैटरी सेल को अधिक किफायती बनाना है। कंपनी का लक्ष्य नई गीगाफैक्ट्री के साथ अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ दूसरी कंपनियों को भी बैटरी सेल की आपूर्ति करना है। गीगाफैक्ट्री का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और अगले साल तक चालू हो जाएगी।