ओला लेकर आएगी देश की सबसे स्पोर्टी लुक वाली इलेक्ट्रिक कार
कैब सर्विस से देश में अपने व्यवसाय की शुरुआत करने वाली कंपनी ओला के CEO भविश अग्रवाल ने ट्वीट कर एक बड़ी घोषणा की है। ट्वीट में उन्होंने दावा किया है कि उनकी कंपनी भारत में अब तक की सबसे स्पोर्टी लुक वाली कार बना रही है। गौरतलब है कि पिछले साल ही ओला इलेक्ट्रिक ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च कर इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल सेगमेंट में कदम रखा था।
भविश अग्रवाल का ट्वीट
ये मिली है नई जानकारी
ओला इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक कार लेकर आने के संकेत पहले भी दे चुकी है। अब CEO भविश अग्रवाल ने आगामी इलेक्ट्रिक कार के बारे में ट्विटर कर इस बात पुष्टि कर दी है कि कंपनी वास्तव में एक स्पोर्टी इलेक्ट्रिक मॉडल पर काम कर रही है। अग्रवाल ने अपने ट्वीट में कार के छाया चित्र को दिखाया है, जिससे पता चलता है कि आगामी इलेक्ट्रिक कार कूपे जैसी छत वाली 4-डोर सेडान ही होगी।
क्या थी कंपनी की योजना?
इससे पहले मई में खबर आ थी कि कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए नया प्लांट स्थापित करने के पर विचार कर रही है। ओला प्लांट लगाने के लिए लगभग 1,000 एकड़ जमीन की खोज में थी, जो कि 'फ्यूचर फैक्ट्री' से लगभग दोगुनी है, जहां कंपनी वर्तमान में ओला S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फिलहाल कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को भी तमिलनाडु के प्लांट में ही बनाएगी।
ओला के मौजूदा वाहन
ओला वर्तमान में भारत में S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है। देश में इन दोपहिया स्कूटरें की मांग काफी रही है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में इसकी बिक्री में कमी आई है।
ओला छोड़ चुकी है ये व्यवसाय
भारत में ओला ने कैब सर्विस से शुरुआत की थी, जो कंपनी का सबसे सफल व्यवसाय साबित हुआ। इसके बाद ओला ने और भी कई अन्य व्यवसायों में हाथ आजमाया था। लेकिन कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता देते हुए कैब सर्विस को छोड़कर हाल ही में अन्य सभी व्यवसायों को बंद कर देने का निर्णय लिया ले लिया है। ओला द्वारा बंद किए गए इन व्यवसायों में ओला कार्स, ओला डैश और ओला फूड भी शामिल हैं।