Page Loader
खरीदें TVS का जुपिटर स्कूटर, कैशबैक सहित मिल रहे कई ऑफर्स

खरीदें TVS का जुपिटर स्कूटर, कैशबैक सहित मिल रहे कई ऑफर्स

Oct 29, 2020
04:31 pm

क्या है खबर?

इस त्योहारी सीजन में अपनी सेल बढ़ाने के लिए TVS मोटर कंपनी भारत में अपने लोकप्रिय जुपिटर स्कूटर पर शानदार ऑफर दे रही है। कपंनी इस स्कूटर के चारों वेरिएंट स्टैंडर्ड, ZX, ZX डिस्क और क्लासिक पर ऑफर दे रही है। इसके तहत इन्हें अभी खरीदने पर ग्राहकों को कैशबैक के साथ-साथ लो कॉस्ट मासिक किस्त (EMI) की सुविधा भी मिल रही है। आइए, इनके दाम और फीचर्स के बारे में जानें।

ऑफर

कैशबैक के साथ मिल रहे कई ऑफर्स

इस त्योहारी सीजन में 10,999 रुपये के डाउन पेमेंट पर कोई भी TVS जुपिटर को अपने घर ला सकता है। इसके अलावा 'बाय नाउ, पे लेटर' स्कीम के तहत भी इसे खरीदा जा सकता है। इसमें स्कूटर खरीदने के कुछ महीनों बाद ग्राहक मासिक किस्त का भुगतान करना शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा पेटीएम यूजर्स को 4,500 रुपये, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड धारकों को अन्य EMI ऑफर के साथ 5% का कैशबैक मिलेगा।

फीचर्स

ये हैं स्कूटर की खासियत

TVS जुपिटर बहुत ही आरामदायक स्कूटर है। इसमें फ्लैट सीट, क्रोमेड मिरर और एक उठा हुआ विंडस्क्रीन लगाया गया है, जो इसे आकर्षक लुक देता है। स्कूटर में एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED लाइटिंग सेटअप और सीट के अंदर 21 लीटर का स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है। इसके साथ ही बता दें कि इसका वजन 109 किलोग्राम है और इसमें छह लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 150mm का है।

फीचर्स

सुरक्षा का रखा गया पूरा ध्यान

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए TVS ने जुपिटर में सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए एक सिंक्रनाइज ब्रेकिंग सिस्टम लगाया है। साथ ही इसके फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्कूटर पर सामने की तरफ टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक कांटे और पीछे के छोर पर कॉइल स्प्रिंग के साथ-साथ डम्पर कांटे भी लगाए गए हैं।

कीमत

क्या है कीमत?

TVS जुपिटर में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 109.7cc का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,000rpm पर 7.36bhp की अधिकतम पॉवर और 5,500rpm पर 8.4nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसमें ऑटोमैटिक CVT गियरबॉक्स आता है। भारत में इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 64,077 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 70,802 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। इसे अभी खरीदें और इस पर मिल रहे ऑफर का लाभ उठाएं।