Page Loader
नवंबर में इन हैचबैक कारों पर मिल रही छूट, जल्द खरीदें और उठाएं ऑफर्स का लाभ

नवंबर में इन हैचबैक कारों पर मिल रही छूट, जल्द खरीदें और उठाएं ऑफर्स का लाभ

Nov 04, 2020
07:30 pm

क्या है खबर?

ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने और अपनी ब्रिकी बढ़ाने के लिए त्योहारी सीजन में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी हैचबैक कारों पर शानदार ऑफर्स दे रही हैं। बता दें कि हैचबैक कारों में पांच सीटें और आमतौर पर चार गेट होते हैं, जो बाहर की तरफ खुलते हैं। इसमें डिक्की पीछे की तरफ दी जाती है। छोटी कारें खरीदने वालों के बीच इन्हें काफी पसंद किया जाता है। हमने यहां अच्छी हैचबैक कारों पर मिलने वाले ऑफर्स बाताए हैं।

#1

रेनो क्विड (Renault KWID)

हैचबैक कार खरीदने की इच्छा रखने वालों को बता दें कि रेनो क्वि़ड पर 49,000 रुपये का कुल डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी शामिल है। इस हैचबैक कार में LED हेडलाइट्स और केबिन में आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और डुअल एयरबैग्स के साथ पांच सीटें दी गई हैं। इसमें 67bhp की पॉवर और 91nm का टॉर्क देने वाला 999cc का पेट्रोल इंजन लगा है। इसकी शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये हैl

#2

मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR)

मारुति सुजुकी वैगनआर पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसमें 14 इंच के व्हील और केबिन में दो एयरबैग्स के साथ-साथ पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। इस हैचबैक कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 82bhp की अधिकतम पॉवर और 113nm का अधकितम टार्क देता है। बता दें कि इसकी कीमत 4.45 लाख रुपये से शुरू है।

#3

टाटा टियागो (Tata Tiago)

अभी टाटा टियागो खरीदने पर लोगों को कुल 25,000 रुपये का फायदा होगा। इसमें पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसमें पांच सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और 15 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं। टियागो में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 86bhp की पॉवर और 113nm का टॉर्क देता है। इसकी कीमत 4.68 रुपये से शुरू है।

#4

हुंडई ग्रैंड i10 (Hyundai Grand i10 NIOS)

अच्छी हैचबैक कारों में हुंडई ग्रैंड i10 निओस का नाम भी शामिल है और इस त्योहार इसे खरीदने से ग्राहकों को 55,000 रुपये तक का फायदा होगा। कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ केबिन में आठ इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि नए कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसका 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 82bhp की पॉवर और 1.2 लीटर का डीजल 74bhp की पॉवर देता है। इसके बेस मॉडल की कीमत 5.12 लाख रुपये है।