एथर रिज्टा पर मिल रही छूट के साथ मिल रहे कई फायदे, जानिए कितनी होगी बचत
क्या है खबर?
एथर एनर्जी अपने फैमिली स्कूटर रिज्टा पर 15,000 रुपये से अधिक का फायदा दे रही है। यह राज्यों के हिसाब से अलग-अलग है।
गुजरात में क्रेडिट कार्ड EMI पर 7,500 रुपये की छूट और 10,000 रुपये का नकद लाभ मिलेगा, जबकि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और गोवा में EMI छूट के अलावा 4,999 रुपये की वारंटी और 2,999 रुपये का हेलो बिट फ्री मिलेगा।
इसके अलावा अन्य राज्यों में EMI पर छूट के अलावा 15,000 रुपये का फायदा मिलेगा।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है स्कूटर
एथर रिज्टा का S वेरिएंट 7-इंच की LCD स्क्रीन से लैस है, जबकि Z वेरिएंट में 7-इंच की TFT डिस्प्ले उपलब्ध है। दोनों में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन मिलता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर में व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन, एलेक्सा वॉयस असिस्टेंस जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
इसमें स्किड कंट्रोल शामिल है, जो आवश्यक ट्रैक्शन कंट्रोल है, जबकि शीर्ष वेरिएंट में मैजिक ट्विस्ट सुविधा भी मिलती है, जो अधिक नियंत्रित रीजनरेटिव ब्रेकिंग की सुविधा देती है।
रेंज
स्कूटर इतनी देता है रेंज
फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9kWh और 3.7kWh बैटरी विकल्प मिलते हैं, जो क्रमश: 123 और 159 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं।
इसमें शक्तिशाली PMS इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो महज 3.7 सेकेंड में स्पीड को 0 से 40 किमी/घंटा पहुंचा देती है। एथर रिज्टा की अधिकतम स्पीड 80 किमी/घंटा है।
बैटरी को 0-80 फीसदी तक चार्ज होने में करीब 6 घंटे 30 मिनट लगते हैं। इसकी कीमत 1.11 लाख से 1.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।