
ओबेन रोर EZ इलेक्ट्रिक बाइक हुई महंगी, जानिए कीमत में कितना हुआ इजाफा
क्या है खबर?
ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपनी रोर EZ इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। कीमत में बढ़ोतरी उच्च वेरिएंट पर लागू है, जबकि शुरुआती कीमत अपरिवर्तित रहेगी।
ओबेन रोर EZ 3 बैटरी विकल्पों- 2.4kWh, 3.4kWh और 4.4kWh में उपलब्ध है। यह मोटरसाइकिल एक बार चार्ज करने पर 175 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रिवोल्ट RV400 BRZ और आगामी ओला रोडस्टर X से है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है रोर EZ
फीचर की बात करें तो ओबेन रोर EZ में ऑल-LED लाइटिंग, फ्लोटिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जियोफेंसिंग, थेफ्ट प्रोटेक्शन, यूनिफाइड ब्रेक असिस्ट, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम (DAS) जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
इलेक्ट्रिक बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक यूनिट है।
मॉडल को ARX फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें 17-इंच के अलॉय व्हील के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
कीमत
इतनी हुई बाइक की कीमत
बाइक का 2.6kWh वेरिएंट 45 मिनट में फुल चार्ज के बाद 110 किलोमीटर तक चल सकता है, जबकि 3.4kWh वेरिएंट 140 किलोमीटर की रेंज देगा।
टॉप-स्पेक 4.4kWh बैटरी पैक मिलता है, जो 2 घंटे की चार्जिंग पर 175 किलोमीटर की रेंज देगा।
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 3.3 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और अधिकतम गति 95 किमी/घंटा है।
इसके 3.4kWh और 4.4kWh वेरिएंट की कीमत बढ़कर क्रमश: 1.1 लाख रुपये और 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।