
ओबेन रोर EZ सिग्मा इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
क्या है खबर?
ओबेन इलेक्ट्रिक ने भारत में रोर EZ सिग्मा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है। इस अपडेटेड मॉडल में TFT डैश और रिवर्स मोड दिया गया है। ओबेन रोर EZ सिग्मा फोटॉन व्हाइट, इलेक्ट्रो एम्बर और सर्ज सियान के अलावा नए इलेक्ट्रिक रेड रंग विकल्पों में उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक बाइक के लिए 2,999 रुपये में बुकिंग शुरू की है और डीलरशिप पर टेस्ट राइड भी ले सकते हैं। इसकी डिलीवरी 15 अगस्त से शुरू होगी।
फीचर
इन फीचर्स से लैस है यह बाइक
ओबेन रोर EZ सिग्मा का डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा है, लेकिन इसमें नए ग्राफिक्स जोड़े गए हैं। इसमें नेविगेशन, कॉल/मैसेज/म्यूजिक अलर्ट और ट्रिप डाटा के साथ 5-इंच का TFT कलर डिस्प्ले दिया है। लेटेस्ट बाइक में नई डिजाइन की आरामदायक सीट, 3 राइड मोड- इको, सिटी, हैवॉक, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और 7-स्टेप प्री-लोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक सिस्टम शामिल हैं। कनेक्टेड ओबेन ऐप रिमोट डायग्नोस्टिक्स, GPS ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट अलर्ट और चार्जिंग स्टेशन की जानकारी प्रदान करता है।
रेंज
बाइक कितनी देती है रेंज?
रोर EZ सिग्मा 3.4kWh और 4.4kWh वेरिएंट में उपलब्ध है। छोटा बैटरी पैक 140 किलोमीटर की IDC रेंज प्रदान करता है, जबकि बड़ा 175 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। दोनों बैटरी वेरिएंट 95 किमी/घंटा की अधिकतम गति और 0-40 किमी/घंटा की गति 3.3 सेकेंड में हासिल कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि मोटरसाइकिल 1.5 घंटे में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। इसकी कीमत 1.27-1.37 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।