
मारुति सुजुकी से लेकर स्कोडा तक, ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए कैसा रहा पिछले साल?
क्या है खबर?
देश में गाड़ियों की मांग बढ़ रही है और यही वजह है कि पिछले साल भारत में कई बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च हुई है। ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए भी साल 2022 बेहद ही अच्छा रहा।
पिछले साल घरेलू बाजार में कुल 37.97 लाख गाड़ियां खरीदी गईं, जो 2021 में बेचीं गई 30.82 लाख गाड़ियों की तुलना में लगभग 23 प्रतिशत अधिक है।
आज हम आपके लिए पिछले साल सबसे अधिक गाड़ियां बेचने वाली पांच कंपनियों की जानकारी लेकर आये हैं।
#1
मारुति सुजुकी
पिछले साल सबसे अधिक गाड़ियां बेचने वाली कंपनियों के लिस्ट में मारुति सुजुकी का नाम सबसे ऊपर है। कंपनी ने पिछले साल कुल 15.76 लाख गाड़ियों की बिक्री करने में सफल रही। 2021 में ये आंकड़े 13.64 लाख यूनिट्स थे। सालाना आधार पर कंपनी को 16 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
मारुति ने 2022 में ग्रैंड विटारा, ऑल्टो, ब्रेजा फेसलिफ्ट, बलेनो फेसलिफ्ट सहित कई नई गाड़ियों को लॉन्च किया था। वहीं मारुति सुजुकी अर्टिगा और XL6 को भी अपडेट मिला।
#2
हुंडई
लिस्ट में दूसरा स्थान हुंडई को मिला है। पिछले साल हुंडई ने देश कुल 5,52,511 गाड़ियों की बिक्री की है। सालाना आधार पर कंपनी को 9.4 प्रतिशत का फायदा हुआ है। 2021 में कंपनी ने देश में 5,05,033 गाड़ियों की बिक्री करने में सफल रही थी।
वर्तमान में कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, इसे 12 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है।
#3
टाटा मोटर्स
बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स को तीसरा स्थान मिला है। पिछले साल टाटा ने देश में 5,26,798 गाड़ियों की बिक्री की है।
टाटा की नेक्सन SUV को देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। वहीं टाटा पंच की भी जबरदस्त मांग है। इसी बात का ध्यान रखते हुए कंपनी अपनी पंच गाड़ी को इलेक्ट्रिक और CNG वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है।
वर्तमान में कंपनी हैरियर और सफारी SUV की टेस्टिंग कर रही है।
#4
टोयोटा
इसी तरह टोयोटा ने भी पिछले साल 1,60,357 गाड़ियों की बिक्री की है, जो 2021 में बेचीं गई 1.30 लाख गाड़ियों की तुलना में करीब 23 प्रतिशत अधिक है।
पिछले 10 साल की तुलना में पिछले साल कंपनी ने सबसे अधिक गाड़ियों की बिक्री की है। टोयोटा की मानें तो इनोवा हाइक्रॉस और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर ने पिछले साल भारत में कंपनी की बिक्री को बढ़ावा दिया।
#5
स्कोडा
2022 में स्कोडा ने कुल 53,762 गाड़ियों की बिक्री की, जो दो साल पहले इसी अवधि के दौरान बेची गई 23,858 इकाइयों से 125 प्रतिशत अधिक थी।
दिसंबर 2022 में कंपनी द्वारा 4,788 यूनिट्स बेची गईं, जो दिसंबर 2021 में 3,234 यूनिट्स थी। इस तरह कंपनी सालाना आधार पर 47 प्रतिशत का फायदा हुआ है। वहीं मासिक आधार पर भी कंपनी को बिक्री में 8 प्रतिशत का फायदा हुआ है।