LOADING...
नॉर्टन ने भारत में इलेक्ट्रा नाम कराया ट्रेडमार्क, नए मॉडल के लिए होगा इस्तेमाल 
नॉर्टन ने भारत में अब तक 2 बाइक्स के नाम ट्रेडमार्क कराए हैं (तस्वीर: नाॅर्टन)

नॉर्टन ने भारत में इलेक्ट्रा नाम कराया ट्रेडमार्क, नए मॉडल के लिए होगा इस्तेमाल 

Jun 18, 2025
03:35 pm

क्या है खबर?

TVS मोटर के स्वामित्व वाली नॉर्टन मोटरसाइकिल ने हाल ही में भारत में इलेक्ट्रा नाम ट्रेडमार्क कराया है। इससे पहले कंपनी यहां कॉम्बैट नाम भी पंजीकृत करा चुकी है। ये दोनों नाम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए ब्रांड की ओर से लॉन्च की जाने वाली मोटरसाइकिल्स की एक नई रेंज की ओर इशारा करते हैं। ब्रिटिश दोपहिया वाहन निर्माता पहले ही अगले 3 सालों में 6 नई बाइक्स लॉन्च करने की योजना का खुलासा कर चुकी है।

संभावना 

मॉडल को लेकर नहीं हुआ खुलासा 

कंपनी की कई मॉडल लाने की योजना है ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि यह नॉर्टन के किस मॉडल पर इसे लागू किया जा सकता है। इलेक्ट्रा नाम का मोटरसाइकिल की दुनिया में ऐतिहासिक अर्थ है। इसे सबसे खासतौर पर रॉयल एनफील्ड की बुलेट के लंबे समय तक चले वेरिएंट के लिए इस्तेमाल किया था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इलेक्ट्रा नाम पेट्रोल संचालित मोटरसाइकिल के लिए होगा या इलेक्ट्रिक बाइक के लिए किया जाएगा।

योजना 

नॉर्टन विकसित कर रही नई 450cc बाइक

कुछ रिपोर्ट के अनुसार, इसका इस्तेमाल नई 450cc ट्विन-सिलेंडर इंजन वाली बाइक के लिए इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। यह TVS का BMW मोटरराड के साथ विकसित किया गया नया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दोनों ब्रांडों के अलावा नॉर्टन की आगामी नई बाइक में भी किया जाएगा। बता दें, कंपनी इस साल के अंत में भारत में V4SV जैसे प्रमुख मॉडल के साथ अपना परिचालन शुरू करेगी। 2026 में कई बाजारों में 4 नई मोटरसाइकिल उतारने की योजना है।