LOADING...
निसान एक्स-ट्रेल के इंटीरियर की मिली झलक, सामने आया एक और टीजर 
निसान एक्स-ट्रेल भारत में इसी महीने लाॅन्च हो सकती है (तस्वीर: निसान)

निसान एक्स-ट्रेल के इंटीरियर की मिली झलक, सामने आया एक और टीजर 

Jul 13, 2024
04:34 pm

क्या है खबर?

जापानी कार निर्माता निसान 17 जुलाई को भारतीय बाजार में अपनी एक्स-ट्रेल को लॉन्च कर सकती है। इससे पहले कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है। इसमें गाड़ी के इंटीरियर की झलक दिखाई गई है। इससे पता चलता है कि भारत-स्पेक मॉडल में एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) से लैस होगा। इसके अलावा ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस फोन चार्जर, ड्राइव मोड, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील में अन्य बटनों के साथ क्रूज कंट्रोल फंक्शन की सुविधा होगी।

फीचर 

इंटीरियर में ये भी मिलेंगी सुविधाएं 

टीजर में आगामी निसान एक्स-ट्रेल को एक पैनोरमिक सनरूफ, एक बड़े और फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले से लैस दिखाया है। पिछले टीजर में एक्सटीरियर की जानकारी दी गई थी, जिसके अनुसार इसमें शीर्ष पर स्थित स्लीक LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और ग्रिल को क्रोम सराउंड के साथ ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट दिया है। इसकी लंबाई 4,681mm, चौड़ाई 1,840mm, और ऊंचाई 1,730mm होगी और यह 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा भारतीय मॉडल का पावरट्रेन 

भारत-स्पेक निसान एक्स-ट्रेल 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 201bhp की पावर और 305 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। निसान कनेक्ट सुइट के साथ इसके फंक्शन को रिमोटली उपयोग किया जा सकेगा और वॉयस कमांड के माध्यम से गंतव्य की खोज करने की सुविधा भी मिलेगी। इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रह सकती है। यह स्कोडा कोडियाक, जीप मेरिडियन, हुंडई टक्सन से मुकाबला करेगी।

ट्विटर पोस्ट

ऐसा हाेगा निसान एक्स-ट्रेल का इंटीरियर