निसान भारत में लॉन्च करेगी अरिया इलेक्ट्रिक SUV, जानिए क्या होगा इसमें खास
कार निर्माता निसान अपनी एक्स-ट्रेल को लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक SUV अरिया को पेश करेगी। अरिया को 2020 में वैश्विक स्तर पर पेश किया और पिछले साल भारत में इसकी टेस्टिंग की गई। SUV का स्टाइलिश लुक 2019 में पेश किए गए कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलता-जुलता है और यह रेनो-निसान के CMF-EV आर्किटेक्चर पर आधारित है। यह लेटेस्ट कार जापानी कंपनी के भारतीय लाइनअप में सबसे ऊपर हाेगी और इसे सीमित संख्या में बेचा जाएगा।
कूपे जैसी डिजाइन में आएगी अरिया EV
स्टाइल की बात करें तो निसान अरिया EV में नई डिजाइन शील्ड है और कुछ बाजारों में इसे एक चमकदार निसान लोगो मिलता है। इसमें एक विशिष्ट कूपे जैसी डिजाइन है, जिसमें कार के आगे और पीछे को जोड़ने वाली एक सोल्डर लाइन दी गई है। इसके अलावा वेरिएंट के आधार पर 19-इंच या 20-इंच के पहिए मिलते हैं। केबिन में डैशबोर्ड पर 12.3-इंच की 2 बड़ी स्क्रीन और बोस ऑडियो सेटअप के साथ एक हेड-अप डिस्प्ले भी मिलता है।
529 किलोमीटर तक की देगी रेंज
वैश्विक स्तर पर अरिया सिंगल-मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और ट्विन-मोटर, फोर-व्हील-ड्राइव (4WD) पावरट्रेन और 2 बैटरी पैक विकल्पों- 63kWh और 87kWh के साथ आती है। इसमें 63kWh बैटरी पैक 402 किलोमीटर और 87kWh मॉडल 529 किलोमीटर की रेंज देता है। सुरक्षा के लिए इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्ट की सुविधा दी गई है। सूत्रों के अनुसार, 50 इलेक्ट्रिक कार का पहला बैच पहले ही आयात किया जा चुका है। इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।