निसान 3 सालों में भारत में उतारेगी 4 नए मॉडल, भारत से बढ़ाएगी निर्यात
निसान अगले 3 सालों में भारतीय लाइनअप में 4 नए मॉडल उतारेगी। साथ ही कंपनी 2026-27 तक EV लाने की भी योजना बना रही है। 4 नए मॉडल्स के अलावा निसान की पाइपलाइन में मैग्नाइट फेसलिफ्ट भी शामिल है। वर्तमान में कंपनी यहां केवल एक मॉडल निसान मैग्नाइट बिक्री पर उपलब्ध है। निसान भारत में होने वाले कुल उत्पादन का लगभग 64 फीसदी निर्यात करती है। वैश्विक प्रबंधन इस निर्यात को घटाकर 50 प्रतिशत करने पर विचार कर रही है।
कंपनी ने कहा- भारत को करेंगे निर्यात केन्द्र के रूप में इस्तेमाल
निसान के CEO माकोटो उचिदा ने ऑटोकार इंडिया से बातचीत में कहा, "हम रेनो के साथ अपने गठन को फिर से डिजाइन करेंगे और भारत को निर्यात के केंद्र के रूप में उपयोग करना चाहेंगे।'' कंपनी के अध्यक्ष गिलाउम कार्टियर ने कहा, "भारत 10 लाख की वृद्धि हासिल करने के लिए मध्यावधि विकास योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।" उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि भारतीय बाजार 40 लाख से ऊपर बढ़ेगा, इसलिए देश में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहते हैं।"
कंपनी बढ़ाएगी उत्पादन क्षमता
कंपनी का लक्ष्य चेन्नई के ओरागडम में अपने प्लांट की क्षमता उपयोग को बढ़ाना है। वित्त वर्ष 2026 तक मध्यावधि में अपने भारत निर्मित वाहनों का निर्यात सालाना 1 लाख तक बढ़ाने की योजना है। इसके अलावा, रेनो के साथ साझा किए गए तमिलनाडु प्लांट की संयुक्त वार्षिक उत्पादन क्षमता 4.8 लाख है। निसान मोटर इंडिया वर्तमान में लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, मध्य-पूर्व जैसे 108 से अधिक वैश्विक बाजारों के साथ बांग्लादेश में निसान मैग्नाइट कॉम्पैक्ट SUV का निर्यात करती है।