
निसान मोटर्स लाएगी 3 सालों में 30 मॉडल, वैश्विक बिक्री बढ़ाने का भी रखा लक्ष्य
क्या है खबर?
जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर्स ने सोमवार को कहा कि वह अगले 3 सालों में 30 नए मॉडल लॉन्च करेगी।
उसका लक्ष्य लागत कम कर मुनाफा बढ़ाना और वैश्विक स्तर पर अपनी बिक्री को 10 लाख के आंकड़े के पार ले जाना है। बिक्री के लिहाज से जापान की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी निसान ने हाल ही में होंडा मोटर कंपनी के साथ मिलाया है।
दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन और दूसरे क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करेंगी।
मुकाबला
टेस्ला से पिछड़ी निसान
एक समय में निसान अपनी पेशकश लीफ के साथ इलेक्ट्रिक कार बाजार में अग्रणी बनी हुई थी, लेकिन अमेरिकी कंपनी टेस्ला और चीनी कंपनी BYD के सामने पिछड़ गई।
अब कंपनी ने इस दशक के अंत तक अपनी कुल वैश्विक बिक्री में 60 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन बेचने का लक्ष्य रखा है। इनमें हाइब्रिड वाहन भी शामिल होंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि हाइब्रिड वाहन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल से भी संचालित होते हैं।
साझेदारी
EV और AI पर काम करेंगी निसान और होंडा
होंडा और निसान ने कहा कि दोनों इलेक्ट्रिक वाहन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीनी प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने के लिए दोनों कंपनियां साथ आई हैं। जापानी कंपनियां हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर ज्यादा ध्यान दे रही है, जिसके परिणामस्वरूप इलेक्ट्रिक कार बाजार में उन्हें कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है।
कंपनियों ने कहा कि सड़क हादसे रोकने के लिए सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट के साथ-साथ इलेक्ट्रिफिकेशन टेक्नोलॉजी को मजबूत करना जरूरी है।