निसान रद्द कर सकती है होंडा का विलय प्रस्ताव, बोर्ड बैठक में होगा फैसला
क्या है खबर?
जापान की कार निर्माता निसान और होंडा का विलय अब खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। सूत्रों के अनुसार, निसान अधिग्रहण प्रस्ताव को अस्वीकार करने की तैयार कर रही है।
इसके लिए आज (5 फरवरी) उसके बोर्ड के सदस्यों की होने वाली बैठक में निसान के शेयर खरीदने और इसे सहायक कंपनी बनाने के होंडा के प्रस्ताव को खारिज किया जा सकता है।
बता दें, पिछले साल दोनों कंपनियों ने विलय को लेकर चर्चा करने की बात कही थी।
कारण
इस कारण प्रस्ताव हो सकता है रद्द
सूत्रों के अनुसार, विलय वार्ता को रद्द किए जाने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि होंडा का बाजार मूल्य निसान से लगभग 5 गुना अधिक है। इस कारण होंडा अपने छोटे प्रतिद्वंद्वी की प्रगति को लेकर चिंतित है।
जापान के असाही शिंबुन अखबार ने पहले खबर दी थी कि विलय रद्द किया जा सकता है।
विलय की बातचीत बंद हो गई है या नहीं इस पर दोनों कंपनियों के प्रवक्ताओं ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
योजना
कब शुरू हुई थी विलय प्रस्ताव पर चर्चा?
होंडा और निसान ने दिसंबर, 2024 में पहली बार विलय की योजनाओं की घोषणा की थी, लेकिन उसके बाद से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनाने की बातचीत रुकी हुई है।
दोनों कंपनियों ने पिछले महीने के अंत में लेनदेन के लिए रूपरेखा तैयार करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन कोई घोषणा नहीं हुई।
उनका लक्ष्य अगस्त, 2026 में संयुक्त कंपनी के शेयरों को सूचीबद्ध करने से पहले जून में विलय को अंतिम रूप देना था।