निसान मैग्नाइट के लिए भारत में जारी हुआ रिकॉल, जानिए क्या है कारण
कार निर्माता निसान ने भारतीय बाजार में मैग्नाइट के चुनिंदा वेरिएंट्स के लिए रिकॉल जारी किया है। दरअसल, कंपनी ने गाड़ी के फ्रंट डोर हैंडल सेंसर को बदलने के लिए वापस बुलाया है। कंपनी ने कहा कि इससे कार संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है। रिकॉल में नवंबर, 2020 से दिसंबर, 2023 के बीच निर्मित निसान मैग्नाइट के बेस XE और XL वेरिएंट शामिल हैं। नए सेंसर काे निसान के सर्विस सेंटर पर बिना कोई शुल्क लिए बदला जाएगा।
इन सुविधाओं के साथ आती है मैग्नाइट
निसान मैग्नाइट को 2020 में लॉन्च किया गया था, जो 4 वेरिएंट्स- XE, XL, XV और XV प्रीमियम में आती है। इसमें LED DRLs के साथ LED ड्यूल-प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल और फोल्डेबल विंग मिरर, रूफ-रेल के साथ फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट मिलती हैं। कार के केबिन में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वॉयस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
निसान मैग्नाइट की कीमत: 6 लाख रुपये
मैग्नाइट में एक 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। दोनों मानक के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। साथ ही, टर्बो पेट्रोल में CVT ऑटोमैटिक और नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन में 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी मैग्नाइट के फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम कर रही है, जिसे इसी साल लॉन्च किया जा सकता है।