निसान मैग्नाइट की कीमत में हुआ इजाफा, 2 महीने में इतनी बढ़ी
क्या है खबर?
कार निर्माता निसान ने अपनी मैग्नाइट की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है। यह 2 महीने से भी कम समय में दूसरी बार है।
निसान मैग्नाइट की कीमत में इससे पहले 31 जनवरी को 22,000 रुपये तक की वृद्धि की गई थी। अब यह 4,000 रुपये तक महंगी हो गई है।
कीमत में इजाफा अलग-अलग वेरिएंट पर आधारित है। यह 6 वेरिएंट और 12 रंगों के साथ 2 इंजन और 3 ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है मैग्नाइट
निसान मैग्नाइट में ऑल-LED लाइटिंग, ब्लैक सराउंड के साथ बड़ी ग्रिल, दोनों तरफ और आगे-पीछे की स्किड प्लेट पर 2 C-आकार की क्रोम बार मिलते हैं।
यह 16-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और सिल्वर रूफ रेल्स से लैस है।
केबिन में काले और भूरे रंग की लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग IRVM और एम्बिएंट लाइटिंग की सुविधा है।
इसके अलावा वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/ऐपल कारप्ले, 8-इंच का टचस्क्रीन, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की सुविधा से लैस है।
कीमत
अब कितनी हुई मैग्नाइट की कीमत?
मैग्नाइट में 1.0-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क पैदा करता है। गाड़ी में दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 99bhp और 160Nm का आउटपुट देने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT के अलावा 6-स्पीड MT या CVT का विकल्प दिया गया है।
बढ़ोतरी के बाद अब निसान मैग्नाइट की कीमत 6.14 लाख से शुरू होकर 11.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।