निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन कल होगा लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत
कार निर्माता निसान कल (7 अक्टूबर) को भारत में मैग्नाइट कुरो एडिशन लॉन्च करने जा रही है। इस गाड़ी के लिए पिछले महीने 11,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग शुरू कर दी गई थी। कुरो एक जापानी शब्द है, जिसका अर्थ काला होता है, यानी यह गाड़ी ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम में लिपटी हुई होगी। हाल ही में कंपनी ने इसके फीचर्स और डिजाइन का भी खुलासा किया था।
ऐसा होगा कुरो एडिशन की लुक
निसान मैग्नाइट के XV ट्रिम पर आधारित कुरो 4 वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसमें ब्लैक आउट ग्रिल, स्किड प्लेट, बंपर, हेडलाइट एक्सेंट, दरवाजे के हैंडल और छत की रेलिंग को काले रंग से रंगा गया है। इसके अलावा आगे क्रोम, पीछे निसान और मैग्नाइट बैजिंग के साथ अलॅाय व्हील लाल कैलीपर्स के साथ आएंगे। केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, सीटें और अपहोल्स्ट्री में मोनोटोन मिलेगी, जबकि प्रीमियम लुक के लिए कुछ जगह पियानो-ब्लैक रंग दिया है।
पहले जैसे होंगे पावरट्रेन विकल्प
निसान मैग्नाइट कुरो में मौजूदा 1.0-लीटर, पेट्रोल (71bhp/96Nm) और 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल (99bhp/152Nm) पावरट्रेन का विकल्प मिलेगा। गाड़ी में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। कुरो एडिशन की शुरुआती कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होने की उम्मीद है। यह पिछले महीने लॉन्च हुई रेनो किगर SUV के अर्बन नाइट स्पेशल एडिशन को टक्कर देगी। बता दें, कंपनी कुरो को क्रिकेट विश्व कप के उपलक्ष्य में लॉन्च कर रही है।