
निसान मैग्नाइट पर गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए कितना है फायदा
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र और गुजरात में अपने ग्राहकों के लिए कई त्योहारी ऑफर की घोषणा की है।
यह ऑफर सितंबर महीने के लिए वैध है और इन दोनों राज्यों में सभी अधिकृत डीलरशिप पर इसका लाभ उठाया जा सकता है।
ग्राहक इस महीने निसान मैग्नाइट सब-कॉम्पैक्ट SUV के चुनिंदा वेरिएंट पर कंपनी 55,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं।
फायदा
3 साल का प्रीपेड मेंटेनेंस प्लान भी दे रही कंपनी
कार निर्माता फेस्टिव ऑफर के तहत निसान मैग्नाइट पर 11,000 से 20,000 रुपये तक की एक्सेसरीज फ्री दे रही है।
इसके अलावा, ग्राहक पुरानी मैग्नाइट को नई से बदलने पर 20,000 से 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस का फायदा उठा सकते हैं।
साथ ही 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 3 साल का प्रीपेड मेंटेनेंस प्लान (PMP) का फायदा भी मिल रहा है।
निसान रेनो फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया के माध्यम से कम ब्याज दर पर फाइनेंस की सुविधा भी है।
कुरो एडिशन
मैग्नाइट का कुरो स्पेशल एडिशन होगा लॉन्च
निसान मैग्नाइट को क्रिकेट विश्व कप 2023 की आधिकारिक कार घोषित किया गया है। इसको लेकर कंपनी इसका कुरो स्पेशल एडिशन लॉन्च करेगी, जिसके लिए 11,000 रुपये में बुकिंग की जा रही है।
यह एडिशन XV MT, टर्बो XV MT और टर्बो XV CVT वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ विशेष बैजिंग मिलेगी।
यह 360-डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट के साथ सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट, थीम्ड फ्लोर मैट और वायरलेस चार्जर जैसी सुविधाओं से लैस होगी।