निसान मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन में मिलेंगे खास फीचर, 26 मई को होगा लॉन्च
कार निर्माता निसान अपनी मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन को भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है। कंपनी इस सब-कॉम्पैक्ट SUV को 26 मई को लॉन्च करेगी। स्पेशल एडिशन की बुकिंग शुक्रवार से शुरू कर दी गई है, जिसे ग्राहक 11,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं। यह गाड़ी 9-इंच HD इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ JBL स्पीकर और कई एडवांस फीचर से लैस होगी। इसमें ट्रैजेक्टरी रियर कैमरा, ऐप कंट्रोल एंबिएंट लाइटिंग और शार्क-फिन एंटीना भी मिलेगा।
कई सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश होगा स्पेशल एडिशन
निसान मैग्नाइट के स्पेशल एडिशन में पहले मॉडल जैसा 1.0 टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 1.2-लीटर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल सकता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर दिये जा सकते हैं। गाड़ी की कीमत का खुलासा लॉन्च के समय होगा। बता दें मैग्नाइट के मौजूदा मॉडल को 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।