निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट वैश्विक स्तर पर होगी लॉन्च, जारी हुआ नया टीजर
कार निर्माता निसान ने अपनी आगामी मैग्नाइट फेसलिफ्ट का एक टीजर जारी किया है। हालांकि, वीडियो में केवल व्हील्स की झलक दिखाई गई। इससे पता चलता है कि आगामी निसान मैग्नाइट में नए डिजाइन के अलॉय व्हील मिलेंगे। इसके अलावा यह भी बताया है कि यह वैश्विक उत्पाद होगी। इस गाड़ी का निर्माण भारत में हाेगा और यहां से करीब 40 देशों में निर्यात किए जाने की योजना है, जिसमें लेफ्ट हैंड ड्राइव वाले बाजार भी शामिल होंगे।
बदला हुआ होगा मैग्नाइट का लुक
आगामी नई निसान मैग्नाइट में बदलावों की बात करें तो बाहर की तरफ नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर के साथ ग्रिल, हेडलैंप, और फ्रंट फेसिया में बदलाव मिलेगा। साथ ही टेललाइट्स भी नई होंगी। इसके अलावा, डायमंड कट अलॉय व्हील और निचले स्पेक में नए प्लास्टिक व्हील कवर डिजाइन मिलने की उम्मीद है। केबिन में सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 9-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल डिस्प्ले होगा।
मिल सकता है नया पावरट्रेन
फेसलिफ्टेड मैग्नाइट में मौजूदा मॉडल के समान 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड (71bhp/96Nm) या टर्बोचार्ज्ड इंजन (98bhp/160Nm) मिल सकता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है। इसकी कीमत का खुलासा 4 अक्टूबर को लॉन्च के समय होगा। फिलहाल निसान मैग्नाइट की कीमत 6 लाख से शुरू होकर 11.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV 3XO, मारुति फ्रोंक्स से मुकाबला करेगी।