निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के इंटीरियर का हुआ खुलासा, जारी हुआ टीजर
निसान ने लॉन्च से पहले अपनी आगामी मैग्नाइट फेसलिफ्ट के इंटीरियर की झलक दिखा दी है। कंपनी ने इसकी एक टीजर तस्वीर जारी की है, जिससे केबिन में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी मिलती है। तस्वीर से पता चलता है कि निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के इंटीरियर में मौजूदा मॉडल के अधिकांश एलिमेंट्स को बरकरार रखा है। इस गाड़ी के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है और यह 4 अक्टूबर को लॉन्च होगी और डिलीवरी एक दिन बाद शुरू होगी।
इंटीरियर में इन बदलावों के साथ आएगी नई मैग्नाइट
नई मैग्नाइट में डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल लेआउट, AC वेंट का आकार और स्थिति, HVAC कंट्रोल डायल, स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल क्लस्टर मौजूदा मॉडल के समान है। हालांकि, सीट अपहोल्स्ट्री और केबिन की थीम टैन फिनिश के साथ नई लगती है। लेटेस्ट कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसी सुविधाएं होंगी। इसके अलावा स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, रियर AC वेंट, सामने वाले यात्रियों के लिए सेंटर आर्मरेस्ट और सनरूफ शामिल होगी।
नए डिजाइन के होंगे अलॉय व्हील्स
इससे पहले जारी टीजर से पुष्टि हो चुकी है कि फेसलिफ्टेड मैग्नाइट में ड्यूल-टोन फिनिश के साथ नए अलॉय व्हील, L-आकार के DRL, नई स्किड प्लेट, LED इंसर्ट के साथ नई ग्रिल और नई टेललाइट मिलेगी। पावर देने के लिए मौजूदा मॉडल के समान 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, AMT और CVT गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है। इसकी कीमत 6.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।